*🇮🇳सिराते मुस्तक़ीम*
इस्लामिक व्हाट्सएप ग्रुप
*💎करामात ए आलाहज़रत📿*
*🔖पोस्ट नम्बर::-2️⃣*
🌸एक मर्तबा दो अंग्रेज़ आलाहज़रत रज़ियल्लाहु तआला अन्हु की बारगाह में हाज़िर हुए और कहने लगे कि आपके नबी का ये फरमान है कि “मेरी उम्मत के उल्मा बनी इस्राईल के अम्बिया की मानिंद हैं” तो नबी तो जमादात और नबादात की बोलियां भी समझ लेते थे क्या आप ऐसा कर सकते हैं,उस वक़्त दो चिड़िया एक आगे एक पीछे ऊपर से उड़कर जा रही थीं उन लोगों ने कहा कि बताइये कि ये चिड़ियां आपस में क्या बात कर रही हैं तो आप फरमाते हैं कि मैं तो उनके दर का अदना सा गुलाम हूं मगर तुम इसरार करते हो तो बताता हूं कि आगे उड़ने वाली चिड़िया पीछे वाली से कह रही है कि जल्दी घर चलो अंधेरा होने वाला है इस पर पीछे वाली बोली कि मैं अपनी पूरी ताक़त से उड़ने की कोशिश कर रही हूं मगर जहां हम उतरे थे वहां मेरे पैर में कांटा चुभ गया है जिसकी वजह से मैं उड़ नहीं पा रही हूं,चुंकि वो अंग्रेज़ शिकारी भी थे तो फौरन अपनी बन्दूक से पीछे वाली चिड़िया को गोली मार दी जब वो गिरी तो उसके पैरों को देखा गया तो हक़ीक़त में उसके पैर में कांटा लगा हुआ था,ये देखते ही दोनों आलाहज़रत के क़दमों में गिर गए और मुसलमान हो गए
*(📚गुलिस्ताने औलिया,सफह 50)*
*➡पोस्ट जारी है....*
*✎~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~*
*◦•●◉✿📓 दीने इस्लाम 📓✿◉●•◦*