*💎करामात ए आलाहज़रत📿*
*🔖पोस्ट नम्बर::-1️⃣*
✨एक बार आप बीसलपुर तशरीफ ले गए और किसी मुरीद के यहां क़याम किया,आपने उनसे पूछा कि क्या इस जगह किसी वली का मज़ार भी है तो उन्होंने कहा कि नहीं यहां तो कोई मज़ार नहीं है तो आप फरमाते हैं कि मुझे वली की खुशबु आ रही है तब उन्होंने बताया कि जंगल के किनारे एक कोठरी है जिसमे किसी की कब्र बनी है मगर वहां कोई जाता नहीं,तो आप वहां जाने के लिए निकले और आपके पीछे एक कसीर मजमा भी हो गया जब आप कोठरी में दाखिल हुए तो दरवाज़ा अंदर से बंद कर लिया,लोगों का बयान है कि हमने दो आवाज़े अन्दर से आती हुई सुनी जैसे कि दो लोग बात करते हों,कुछ देर बाद हज़रत बाहर तशरीफ लाये और फरमाया कि इनका नाम गाज़ी कमाल उद्दीन है ये कबीलये अंसार के एक वली हैं जो सोहरवर्दी सिलसिला रखते हैं इनसे फैज़ लो,आपके फरमाने के बाद तो उस जंगल में लोगों का हुजूम बढ़ गया
*(📚तजल्लियाते इमाम अहमद रज़ा,सफह 100)*
*➡पोस्ट जारी है....*
*✎~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~*
*◦•●◉✿📓 दीने इस्लाम 📓✿◉●•◦*