*💎करामात ए आलाहज़रत📿*
*🔖पोस्ट नम्बर::-4️⃣*
🔹मौलाना मुहम्मद हुसैन मेरठी साहब का बयान है कि एक मर्तबा मैं बरेली शरीफ गया,दो दिन वहां रहकर सुना कि किसी ने आलाहज़रत रज़ियल्लाहु तआला अन्हु की दावत की है और हुज़ूर गाँव तशरीफ ले जा रहे हैं कुछ लोग हमराह थे सो मैं भी चल दिया,2 दिन हज़रत वहां रुके उसके बाद वापसी का इरादा किया ट्रेन दोपहर 2 बजे की थी और सख्त गर्मी का महीना था मैं मुतअज्जिब हुआ कि हज़रत का मिज़ाज भी गर्म है और गर्मी भी शदीद है सफर कैसे होगा अभी ये सोचकर 15-20 क़दम ही चला था कि एक बादल का टुकड़ा आया और स्टेशन तक लगातार क़ायम रहा जबकि स्टेशन गांव से 5 मील की दूरी पर था,लोग भी इस वाक़िये से हैरान थे क्योंकि वो ज़माना भी अब्र का नहीं था
*(📚सीरते आला,सफह 994)*
*➡पोस्ट जारी है...*
*✎~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~*
*◦•●◉✿📓 दीने इस्लाम 📓✿◉●•◦